गुरुकुल स्कूल ने लिया बड़ा फ़ैसला
कोरोना वाइरस /COVID-19 की आपदा के चलते प्रशासन द्वारा उठाए गए सक्त कदमों की वजह से, जो परेशानी और मंदी के दौर से पूरा देश गुज़र रहा है, ऐसे में “द गुरुकुल इंटर्नैशनल स्कूल नालागढ़” के अध्यक्ष ‘श्री चन्दर शेखर अवस्थी’ द्वारा यह फैसला लिया गया है कि इस 2020-21 के सत्र में किसी भी विद्यार्थी से अड्मिशन व सालाना फ़ीस नही ली जाएगी। अतः सभी अभिभाकों को सिर्फ मासिक शुल्क का भक्तान करना होगा। यह कदम देश व समाज के हित में अवस्थी एजुकेशनल सॉसाययटी द्वारा उठाया गया है।